वादी मुकदमा राजेश यादव पुत्र बलिराम यादव ग्राम गयासपुर थाना कन्धरापुर आजमगढ ने थाना स्थानीय पर शिकायत किया कि विपक्षीगण सुमित यादव पुत्र मंसा यादव, सचिन यादव पुत्र मोतीचन्द्र यादव, रामू उर्फ राम प्रसाद यादव, श्याम प्रसाद पुत्रगण चन्द्रधारी यादव समस्त निवासी ग्राम गयासपुर थाना कन्धरापुर आजमगढ द्वारा जमीनी विवाद को लेकर गाली गलौज करना मना करने पर एक राय होकर जान मारने की नियत लाठी व फावड़ा से सिर पर वार करना जो फिसल कर चेहरे पर लग जाना और दाँत टुट जाने तथा जान मारने की धमकी दी गयी । इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 369/2023 धारा 307, 326, 504, 506, 34 भादवि बनाम सुमित यादव पुत्र मंसा यादव ग्राम गयासपुर थाना कन्धरापुर आजमगढ आदि चार नफर पंजीकृत किया गया । आजमगढ़ जनपद के पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य की दिशा निर्देशन में अपराध हुआ अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज शनिवार को कंधरापुर थाना के उप निरीक्षक शंकर कुमार यादव मय हमराह फोर्स द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त रामू उर्फ रामप्रसाद यादव पुत्र चन्द्रधारी यादव और श्याम प्रसाद यादव पुत्र चन्द्रधारी यादव को अभियुक्तों के घर ग्राम गयासपुर से गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने इनके पास से घटना में प्रयुक्त एक लकड़ी का डन्डा व एक फावड़ा बरामद किया है । पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों पर संबंधित कानूनी कार्यवाही करते हुए चालान कर जेल भेज दिया है ।