आजमगढ़ : अहरौला थाना क्षेत्र के पाती तथा कप्तानगंज थाना क्षेत्र के टहर किशुन देव पुर गाँव में डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा तोड़ दी गयी। सुबह जब गाँव वाले टहलने जा रहे थे। तब देखे की बाबा भीम राव अंबेडकर जी प्रतिमा टूटी-फूटी पड़ी है। गाँव वाले एकत्रित हो गए। तुरंत 112 को सूचित किया गया। पीआरवी पुलिस मौके पर पहुंचकर माहौल को शांत करने में जुटी रही। दूसरी मूर्ति लगवाने का आश्वासन दिया। प्रशासन और स्थानीय समाज सेवी के सहयोग से लगाई जा रही है। इस संबंध में सीओ बूढ़नपुर किरन पाल सिंह, व एस डी एम बूढ़नपुर राजकुमार बैठा ने कहा कि जो भी लोग ऐसा काम किए हैं। उन लोगों के उपर प्रसाशन कड़ी कार्रवाई करेगा। जो गांव में माहौल बिगाड़ने का काम कर रहे हैं। उनको चिन्हित करके बहुत जल्द ही आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इस मौके पर इंस्पेक्टर कप्तानगंज संजय कुमार पाल, थानाध्यक्ष अहरौला मनीष कुमार पाल सहित आशुतोष सिंह, रवि विजय सिंह प्रधान श्री भगवान दुबे श्री भगवान दुबे दीपक सिंह नरसिंह यादव लालमन यादव वर्तमान कमेटी के अध्यक्ष और पदाधिकारी मौके पर मौजूद थे।