
आजमगढ़ जिले के रानी की सराय थाना क्षेत्र के पटेलनगर में बड़ा हादसा हो गया। बुधवार की सुबह ट्रक की चपेट में आने से एक छात्रा की मौत हो गई। जबकि एक अन्य छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसको एम्बुलेंस से घायलावस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रानी की सराय थाना क्षेत्र के पटेल नगर की निवासिनी श्रेया मोदनवाल 17 वर्ष अपनी साथी छात्रा स्थानीय थाना क्षेत्र के बीबीपुर की निवासिनी रिया पटेल 17 वर्ष के साथ घर से अपनी अपनी साइकिल से बुधवार की सुबह विद्यालय जा रही थी। दोनों ही छात्रा रानी सराय स्थित नेशनल जुबली इंटर कॉलेज की 12वीं की छात्रा थी। दोनों पटेल नगर मोहल्ले में पहुंची थीं। पहले से खड़ी ऑटो रिक्शा को क्रॉस कर निकली। तभी वाराणसी की ओर से आ रही ट्रक ने चपेट मे ले लिया। घटना में श्रेया की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि रिया घायल हो गई। नागरिकों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मृतक छात्रा दो भाई दो बहन में बड़ी थी।