
आजमगढ़ में मुख्य अतिथि नवनीत सिंह चहल IAS जिलाधिकारी Azamgarh की मौजूदगी में Diploma pharmacist Association जनपद शाखा Azamgarh के तत्वावधान में नेहरू हॉल के सभागार में विश्व pharmacist दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें वैज्ञानिक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें विशिष्ट अतिथि डॉ आमोद कुमार अपर निदेशक चिकित्सा व स्वास्थ्य मंडल Azamgarh औऱ डॉ अशोक कुमार CMO Azamgarh उपस्थित रहे ।जिसकी अध्यक्षता आर पी गौतम पूर्व प्रभारी अधिकारी pharmacy ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजेन्द्र यादव प्रबंधक, सर्वोदय pharmacy college Azamgarh के साथ ही जनपद भर के तमाम pharmacy college के प्रबंधक व बच्चों सहित ज़िले के सभी चीफ Pharmacist/Pharmacist ने गर्म जोशी के साथ भाग लिया l जिसमें मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियो द्वारा pharmacist बंधुओं को विश्व pharmacist दिवस पर बधाई दिया गया औऱ सभी pharmacist को इस सामाजिक जीवन चिकित्सकों औऱ जनता की बीच की कड़ी बताते हुए अभी pharmacist को रीढ़ की हड्डी बताया गया। कार्यक्रम में मुख्य रुप से जिला अध्यक्ष रण विजय सिंह, जिला मंत्री ऋषि देव मौर्य, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक कुमार भारती जिला कोषाध्यक्ष mahendra Prasad यादव, जिला उपाध्यक्ष anil चौधरी, जिलाध्यक्ष DPRA Ramanand yadav , जिला मंत्री DPRA anil राय ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह औऱ अंगवस्त्र दे कर स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों H N सिंह, P N singh, सुभाष पांडेय, santosh यादव, ब्रह्मचारी राय समेत अन्य ने प्रतिभाग किया।