






आजमगढ़ के मेहनगर थाना क्षेत्र के बसिला ग्राम निवासी 32 वर्षीय मुकेश चौरसिया पुत्र स्व विश्वनाथ चौरसिया एक दिन पूर्व से शाम 4 बजे से घर से लापता हो गया था। गुरुवार सुबह तक घर न पहुंचने पर मुकेश चौरसिया का सगा भांजा आकाश चौरसिया अन्य ग्रामीणों के साथ खोजने निकला। गांव के पूर्वी सीवान में कुआं के पास चप्पल के निशान के आधार पर ग्रामीणों ने कांटा लगा कर रस्सी डालकर पानी में घुमाया तब लाश में कांटा फंसने से पता चला कि मुकेश इसी में है। किसी प्रकार से ग्रामीणों ने लाश को बाहर निकाला व डायल 112 पुलिस को सूचना दी। 112 नंबर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर थाना प्रभारी मेहनगर को सूचना दिया। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह मय हमराहियों के साथ मौके की शिनाख्त कराकर ग्राम प्रधान जयराम यादव बसिला व ग्राम प्रधान खुटवा रामाश्रय यादव सहित ग्रामीणों के सहयोग से पंचनामा बनाकर पीएम के लिए भेज दिया। भांजा आकाश चौरसिया ने बताया कि हमारे मामा दो भाई हैं।बड़े मामा बबलू चौरसिया मुंबई में परिवार सहित रहकर रोजी रोजगार करते हैं। वहीं छोटे मामा मुकेश चौरसिया और हमारी नानी सहित तीन लोग घर पर रहते थे। जब इसकी सूचना माता राधिका देवी को हुई तो उनका रोते-रोते बुरा हाल हो गया।