प्रभारी जिलाधिकारी सीडीओ, एडीएम एफआर, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की टीम ने देर रात में रैन बसेरे का किया निरीक्षण, रोडवेज परिसर, नगर पालिका, अस्पतालों में कमियों को देखकर दिए कई निर्देश

Blog
Spread the love

आजमगढ़ में नगर पालिका प्रशासन, रोडवेज, राज्य परिवहन निगम, जिला महिला चिकित्सालय व मंडलीय जिला चिकित्सालय में रैन बसेरे की स्थिति को जानने को लेकर गुरुवार की रात में आजमगढ़ के प्रभारी जिलाधिकारी व सीडीओ परीक्षित खटाना, एडीएम वित्त एवं राजस्व आजाद भगत सिंह, एसडीएम सदर व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुनील कुमार धनवंता IAS ने निरीक्षण किया। सबसे पहले अधिकारियों की टीम नगर पालिका आजमगढ़ के द्वारा संचालित कलेक्ट्रेट के समीप रिक्शा स्टैंड स्थित रैन बसेरे पर पहुंची। अधिकारियों ने रैन बसेरे में व्यवस्था का जायजा लिया। वहीं रैन बसेरे में रुके लोगों से बातचीत कर व्यवस्था की जानकारी ली। यहां पर निरीक्षण करने के बाद अधिकारियों ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को रैन बसेरे का बड़ा बोर्ड लगवाने, पानी की व्यवस्था करने, साफ सफाई रखने को लेकर कई दिशा निर्देश दिए। अधिकारियों ने नगर पालिका के ईओ से यह भी कहा कि इसकी भी व्यवस्था की जाए कि जो लोग रात में इधर-उधर भटकते मिले उनको इस रैन बसेरे पर पता बता कर भेजा जाए। इसके उपरांत अधिकारियों की टीम रोडवेज परिसर पर पहुंची। अधिकारियों ने मुख्य भवन के भूतल पर अंदर कई यात्रियों को सोते हुए देखा वहीं कुछ मजदूर भी इधर-उधर सो रहे थे। अधिकारियों ने कुछ यात्रियों को जगा कर जमीन पर सोने की वजह पूछी तो बताया गया कि उनको कुछ नहीं बताया गया है कि कहां पर रेन बसेरा है। अधिकारियों ने इसके बाद कई वर्षों से बंद पड़े शॉपिंग मॉल की तरफ रुख किया। वह भी बंद था। जिस पर अधिकारियों ने आरएम RN वाजपेई से संपर्क साधा और परिसर में बने शॉपिंग मॉल को खोलने का निर्देश दिया। अधिकारियों ने परिसर में अन्य व्यवस्था का भी जायजा लिया। वही जमीन पर चादर बिछा कर सो रहे एक मजदूर को अधिकारियों ने नगर पालिका ईओ से नगरपालिका ईओ की गाड़ी से रिक्शा स्थित रैन बसेरे पर भिजवाया। जहां पर बिस्तर पर व्यवस्था की गई थी। वहीं उसको कंबल देने के निर्देश दिए। इसके बाद अधिकारियों की टीम जिला महिला चिकित्सालय के रैन बसेरे पर पहुंचकर वहां का जायजा ली। रैन बसेरे में कर्मचारी बगल में कमरा बंद करके सो गया था। जिसको उठाकर व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा। यह भी निर्देश दिया कि यहां पर पूरी व्यवस्था चाहिए। एक व्यक्ति लगातार यहां पर मॉनिटरिंग करता रहे। इसके बाद अधिकारियों की टीम मंडलीय जिला चिकित्सालय पर भी पहुंची। जहां पर रैन बसेरे की स्थिति को लेकर सीएमओ तथा एसआईसी को कई दिशा निर्देश दिए गए। वही प्रभारी जिलाधिकारी व सीडीओ परीक्षित खटाना ने बताया कि शासन के निर्देश पर बढ़ती ठंड को देखते हुए रात में रैन बसेरे की व्यवस्था को चुस्त बनाए रखने को लेकर यह निरीक्षण किया गया है। जरूरतमंदों को कंबल दिया गया है। हालांकि वृहद स्तर पर भी कंबल का वितरण बाद में होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *