
आजमगढ़ के अहरौला थाना क्षेत्र के असिलाई बुजुर्ग में सोमवार को दिन में बड़ा हादसा हो गया। एक मकान के निर्माण कार्य के दौरान ही शटरिंग ढह गई। शटरिंग के गिरने से राजमिस्त्री की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। अहरौला थाना क्षेत्र के खजूरी धनेजपट्टी गांव निवासी सुरेश (50 वर्ष) राजमिस्त्री था। वह असिलाई बुजुर्ग गांव में एक मकान बनाने का काम लिया था। वह सोमवार की सुबह छत की ढलाई के लिए शटरिंग लगा रहे थे। अचानक शटरिंग का फर्मा गिर गया। इस हादसे में फर्मा के नीचे सुरेश दब गए। इससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। वह आसपास मौजूद लोग उन्हें किसी तरह से बाहर निकाला। इस हादसे में उनकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।