आजमगढ़ जिले के अहरौला थाना क्षेत्र में मानसिक रूप से दिव्यांग विधवा महिला से गैंगरेप के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में 13 दिसंबर को अहरौला थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि सनी राय अनूप राय राम भवन सोनी आशीष यादव उर्मिला राजेंद्र और दो अज्ञात लोगों ने मिलकर 5 महीने पहले गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था। इस मामले की जानकारी पीड़िता के परिजनों को उसे समय हुई। जब पीड़िता को इलाज के लिए ले गए। 2 दिन पूर्व गैंग रेप पीड़िता ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। इस मामले की विवेचना क्षेत्राधिकारी बुढ़नपुर द्वारा की जा रही है। गैंग रेप पीड़िता की मौत के बाद पुलिस इस मामले में फरार आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश देने लगी इसी क्रम में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले मैं आरोपियों की तलाश में अहरौला थाने के प्रभारी ने सनी कुमार आशीष यादव और अनूप कुमार को हिरासत में ले लिया है। हिरासत में लिए गए आरोपियों को न्यायालय भेजा जा रहा है जहां से जेल रवाना किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि इस घटना में और जो भी आरोपी फरार चल रहे हैं। उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।