

आजमगढ़ पुलिस ने तहबरपुर थाना क्षेत्र के हासापुर गांव निवासी सुरेंद्र वाजपेयी व अहरौला थाना क्षेत्र के गौरी गांव का निवासी विशाल राजभर को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था। पकड़ा गया चोर विशाल 13.50 लाख की निंजा बाइक से चलता था। 13 चोरियां करने के बाद आखिरकार वह पुलिस व एसओजी के टीम हत्थे चढ़ ही गया। जानकारी के मुताबिक 17 दिसंबर को मूसेपुर पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर चोरी की घटना हुई। जिसमें सीसीटीवी फुटेज को चेक किया गया तो चोरी करने आए चोर बाइक से थे जो घटना करते समय फोन से बात करते हुए दिख रहे थे।इसी आधार पर सर्विलांस सेल की मदद से निकाला गया। इसमें दो नंबर संदिग्ध मिले। जिस पर पुलिस टीम ने कार्य शुरु किया। पुलिस व स्वाट की संयुक्त टीम ने भदुली पुल जिन्नाद बाबा के स्थान से देर रात दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से 10 अंगुठी, आठ बिछिया, सात जोड़ी पायल, चार चांदी का सिक्का, चार जोड़ी बाली, तीन चेन, दो कील, एक लाकेट, एक मंगल सूत्र, एक मंटीका, एक नथिया, एक सिंहोरा, एक सूई धागा कान का, चार लाख 3500 रुपये नकद व घटना में प्रयुक्त दो बाइक बरामद किया। पकड़ा गया आरोपी सुरेंद्र वाजपेयी तहबरपुर थाना क्षेत्र के हासापुर गांव व विशाल राजभर अहरौला थाना क्षेत्र के गौरी गांव का निवासी है। चोर को पकड़ने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा 25 हजार रुपये देने का इनाम घोषित किया गया है।