DM ने 38 आशाओं पर कार्रवाई के दिए निर्देश, स्वास्थ्य समिति की बैठक में कई बिंदुओं पर समीक्षा, आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने में मिला प्रदेश में चौथा स्थान

Blog
Spread the love

आजमगढ़। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय की बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी द्वारा आयुष्मान कार्ड, जननी सुरक्षा योजना, नियमित टीकाकरण, क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम सहित समस्त कार्यक्रमों की समीक्षा की गई है। जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने में जनपद की प्रदेश में चौथी रैंक है। जिस पर जिलाधिकारी ने संतुष्टि व्यक्त किया। परन्तु आयुष्मान भारत के अंतर्गत लंबित भुगतान पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित को नोटिस देने का निर्देश दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि लंबित भुगतान का नियमानुसार निस्तारण करें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि अन्त्योदय कार्ड धारकों का शत प्रतिशत गोल्डेन कार्ड बनाया जाए। वित्तीय वर्ष 2024-25 में शून्य प्रसव कराने वाली आशाओं के संदर्भ में जिलाधिकारी द्वारा कार्य न करने वाली 38 आशाओं के खिलाफ कार्यवाही की संस्तुति की गई। उन्होने कहा कि आशा एवं एएनएम के माध्यम से आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों से सम्पर्क करते हुए गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण की प्रगति को बढ़ाया जाए। जिलाधिकारी ने समस्त एमओआईसी को निर्देश दिया कि एमआर एन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत एमआर-1 एवं एमआर-2 टीकाकरण के कवरेज की प्रगति 95 प्रतिशत से ऊपर बढ़ायें। अंत में जिलाधिकारी द्वारा समस्त अधिकारियों को कार्य में सुधार लाने हेतु कार्ययोजना बनाकर कार्य किए जाने का निर्देश दिया गया। बैठक में जिला विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अजीज अंसारी, एसीएमओ डॉ0 उमाशरण पाण्डेय, एसआईसी मण्डलीय जिला चिकित्सालय, सीएमएस जिला महिला अस्पताल, समस्त एमओआईसी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *