आजमगढ़ जिले के मेहनगर थाना क्षेत्र के जाफरपुर में बियर की दुकान में चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से चोरी के ₹30000 एक तमंचा कारतूस और पांच मोबाइल फोन के साथ दो बाइक भी बरामद की गई है। इस पूरे लूट कांड को सेल्समेन आलोक राजभर उर्फ अभिषेक ने प्लानिंग कर अंजाम दिया था। इसके साथ ही इस मामले में दुकान के मालिक द्वारा लूट होने की घटना की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। इसी क्रम में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले का खुलासा करते हुए जिले के एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि आरोपियों ने नए साल के जश्न के लिए बियर की दुकान में लूट की घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जब पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी। और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई तो इस पूरी घटना की साजिश का खुलासा हुआ। इसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई। गिरफ्तार आरोपियों ने इस बात को बताया कि सेल्समैन द्वारा कहा गया कि मेरा मालिक ठीक नहीं है आज बियर की बिक्री का पैसा मुझे मारपीट कर उठा ले जाओ और मैं मलिक को लूट की घटना बता दूंगा। इस मामले में पुलिस ने अभियुक्त आलोक राजभर और अभिषेक सत्यम कुमार सौरभ कुमार साहिल राजभर और शिवम राजभर विजय राजभर और साहिल राजभर को गिरफ्तार किया है। एसपी सिटी शैलेंद्र लाल का कहना है कि गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।