आजमगढ़ में हादसा हो गया। जीयनपुर थाना क्षेत्र के लाटघाट गांव निवासी हरदेव यादव पुत्र राम नाथ यादव की गौशाला में अज्ञात कारण से आग लग गई।आग लगने से गौ शाला में बंधी चार मवेशी (गाय) आग की चपेट में आ गयी। आग की पुरी तरह चपेट में आने से एक गाय की मौत हो गई। दूसरी गाय बुरी तरह से झुलस गई। दो गायों ने खूंटा तोड़ कर जान बचा पाई। आग की लपटें उठती देख ग्रामीण व परिजन जबतक कि कुछ कर पाते सबकुछ जलकर राख हो गया। ग्रामीण किसी तरह आग को बुझाने का प्रयास किया।तब तक गौ शाला (मंडई)जल गई। रात में सूचना पाकर पशु डाक्टर, एंबुलेंस पहुंची। हरदेव यादव ने कहा कि आग किसी ने लगाई, जिससे एक गाय की मौत और दूसरी बुरी तरह जल गई है।