




आजमगढ़ शहर कोतवाली के मुख्य चौक पर स्थित एक कोरियर कंपनी में काम करने वाले कूरियर डिलीवरी मैन की साइकिल से जाते समय बुधवार की शाम को शहर के सिविल लाइन में साइकिल से गिरकर मौत हो गई। गुरुवार को दिन में शव का पोस्टमार्टम कराया गया। बता दें कि श्री नारायण श्रीवास्तव 52 वर्ष पुत्र स्वर्गीय विश्वनाथ लाल गांव हलुआ डीह थाना सिधारी के निवासी थे। उनकी पत्नी के भाई शैलेश श्रीवास्तव ने बताया श्री नारायण श्रीवास्तव योगेश कोरियर कंपनी में चौक पर कोरियर डिलिवरी मैन का काम करते थे। बुधवार शाम 5 बजे साइकिल से कोरियर बाटने निकले थे। शहर के सिविल लाइन स्थित सन अस्पताल के सामने अचानक से गिर पड़े। सन हॉस्पिटल के लोग उठाकर अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। अस्पताल के लोगों ने किसी प्रकार से परिजनों को सूचना दी। पत्नी का नाम रेनू है।