गंभीर बीमारी से जूझ रहे युवक के इलाज में आने वाले खर्च को लेकर लोगों ने किया भिक्षाटन

Blog
Spread the love

आजमगढ़ के विकास खण्ड सठियांव क्षेत्र के ग्राम पंचायत सीही निवासी 20 वर्षीय रामजीत चौहान प्लास्टिक एनीमिया जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है। जिसका इलाज PGI लखनऊ में चल रहा है। PGI के डॉक्टरों द्वारा इलाज के लिए 15 लाख रुपए के खर्च होने का एस्टीमेट दिया गया है और ब्लड की भी आवश्कता है। रामजीत चौहान अत्यंत गरीब परिवार से है और इलाज को लेकर उसके परिवार वाले लाचार व मजबूर हैं। आने वाले खर्च को लेकर मुख्यमंत्री सहायता कोष से 2 लाख रुपए और प्रधानमंत्री राहत कोष से 3 लाख रुपए कुल 5 लाख रुपए मिला है। लेकिन अभी भी 10 लाख रुपए की और आवश्कता है। जिसके सम्बंध में असहाय पीड़ित रामजीत चौहान की दवा इलाज व सलामती के लिए सामाजिक कार्यकर्ता रामकुंवर यादव के नेतृत्व में लोगों ने झोली फैलाई और भ्रमण किया। सिही गांव के ग्रामीणों ने भिक्षाटन के प्रथम दिन बासठ हजार पांच सौ इक्कीस रुपए से झोली भर दी। इस नेक पहल के अवसर पर मुहिम में रामकुंवर यादव के साथ अंगद यादव, हरी राजभर, डॉ राकेश यादव, रामप्रवेश यादव (जिला पंचायत सदस्य), अवधेश यादव, प्रबंधक स्वामी नाथ मौर्य, राहुल यादव, पंचम यादव, बालचन्द चौहान, सत्येंद्र चौहान, सूर्यनाथ राजभर, अजय चौहान, मोहम्मद शहबाज, मोहम्मद मुनीश, हैपी पंडित, राजमती चौहान, लीलावती चौहान, कौशल चौहान, सोनू चौहान (क्षेत्र पंचायत सदस्य), अवधेश चौहान (प्रधान), मुनिलाल चौहान (पूर्व प्रधान) अनिल चौहान (सदस्य क्षेत्र पंचायत) समेत अन्य ग्रामीणों ने भिक्षाटन में हिस्सा लिया।भिक्षाटन की कुल धन राशि पीड़ित रामजीत को सौंप दी गई।

सठियांव ब्लॉक के सीही गांव में गंभीर बीमारी से जूझ रहा युवक

युवक के इलाज में आने वाले खर्च को लेकर लोगों ने किया भिक्षाटन

पीजीआई के डाक्टरों ने 15 लाख का बताया खर्च, पीएम व सीएम कोष से मिला कुल 5 लाख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *