

आजमगढ़ (पटवध): शहर कोतवाली अंतर्गत बदरका पुलिस चौकी से 50 मी की दूरी पर स्थित पिंटू उर्फ छोटू के कबाड़ की दुकान में बुधवार की रात लगभग 9:00 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई। कबाडे की दुकान से आग की भयंकर लपटे निकलने लगी। सारा सामान जलकर राख हो गया। पास पड़ोस के लोगों ने पहुंचकर बाल्टी से पानी फेंकना शुरू किया। किसी ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को कर दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। मोहल्ले के लोगों में आक्रोश था कि इतनी घनी आबादी वाले क्षेत्र में कबाड़ की दुकान खोलने की अनुमति किसने दी। इसको लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही थी। संजोग अच्छा था की आसपास के मकान का कोई नुकसान नहीं हुआ।