सड़क पर पशु के अचानक आ जाने से दो अलग अलग सड़क हादसों में मां पुत्र समेत तीन लोग घायल हो गए। जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
मुबारकपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव निवासी सनोज कुमार (32 वर्ष) पुत्र स्व समारू राम बीती रात 8.00 बजे मुबारकपुर कस्बा में पीओपी का काम करके बाइक से अकेले घर जा रहा था। जैसे ही गजहड़ा मुबारकपुर पहुंचा था तभी कुत्ता से टक्कर होने से घायल हो गया। हालत गंभीर देखते ही परिजन जिला अस्पताल में भर्ती कराए। जहां इलाज चल रहा है। इसी क्रम में अंबेडकर नगर जिले के जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के धानीपुर गांव निवासी 20 वर्षीय सचिन गोंड बुधवार की सुबह 8.00 बजे घर से बाइक लेकर अपनी मां सुशीला देवी (45 वर्ष) के साथ अपने ननिहाल परसनपुर अंबेडकर नगर जा रहे थे। जैसे ही पदुमपुर चौराहे के पास पहुंचे ही थे तभी जानवर से टक्कर होने से घायल हो गए। हालत गंभीर देखते ही परिजन जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज चल रहा है।