आजमगढ़ के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक को गंभीर रूप से चाकू के वार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। उसको स्थानीय अस्पताल लेकर लोग गए। जहां से रेफर होने पर उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल युवक की पत्नी के अनुसार वह नहा रही थी। इसी दौरान उसके पड़ोस के रहने वाला युवक कृष्णा उसका नहाते हुए वीडियो बनाने लगा। इसी दौरान पीड़िता ने देख लिया और पति को सूचना दी। पति ने पड़ोसी कृष्णा को इस तरह की हरकत करने से मना किया। इस पर नाराज होकर कृष्णा ने पीड़िता के पति के चेहरे पर चाकू से वार कर दिया। जिससे उसकी नाक कट कर अलग हो गई और चेहरे पर भी कई जगह जख्म हुआ।