अज्ञात कारणों से कार में लगी आग, सब्जी मंडी की चार दुकाने भी जली, घंटों बाद आग पर काबू, अज्ञात पर आग लगाने का लगाया आरोप, थाने में दी तहरीर

Blog
Spread the love

आज़मगढ़ । जिले के अहरौला थाना क्षेत्र के मतलूबपुर स्थित सब्जी मंडी के बाहर मंगलवार की आधी रात एक व्यक्ति के घर के बाहर खड़ी एक कार में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते आग ने विकराल रूप ले लिया। देखते-देखते घर के बगल स्थित मंडी की लगभग चार दुकानें भी आग की चपेट में आ गई। लोगों ने इसकी सूचना अग्निशमन दल को दिया और आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गए। लेकिन सफलता नहीं मिली। एक घंटा बाद पहुंचे अग्निशमन दल के कर्मचारियों और बाजारवासियों के प्रयास से किसी तरह से आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक कार सहित चार दुकानें पूरी तरह राख में तब्दील हो गया। उधर सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। पीड़ित कार स्वामी ने कार में आग लगाने का आरोप लगाते हुए अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है।
जानकारी के अनुसार मतलूबपुर में भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी विवेक सोनकर का आवास है। बगल में ही सब्जी मंडी हैं, मंगलवार की देर रात करीब डेढ़ बजे के आस-पास अचानक उनकी कार में आग पकड़ लिया। जब तक लोग कुछ समझ पाते आगे ने विकराल रूप ले लिया। लोग आग बुझाने का प्रयास करने में जुट गए। लेकिन सफलता नहीं मिली। तब तक आग ने सब्जी मंडी स्थित चार दुकानों को भी अपने चपेट में ले लिया। आग के विकराल रूप को देख लोगों ने इसकी सूचना अग्निशमन दल को दी। तीन से चार घंटे के प्रयास के बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया गया। इस दौरान जहां कार पूरी तरह जल गई। वहीं चार दुकानों में रखे सामान भी राख में तब्दील हो गए। पीड़ितों के अनुसार इस घटना में लगभग 16 लाख से अधिक का नुकसान होना बताया जा रहा है। कार स्वामी भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी विवेक सोनकर ने बताया कि उनकी स्वीफ्ट कार को किसी ने पेट्रोल डालकर जलाया है। क्योंकि वहीं आस-पास कई अन्य गाड़ियां भी खड़ी थी, वह नहीं जली। उन्होंने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर दी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि एक साल पहले भी इस तरह की घटना हुई थी, जिसमें दो ऑटो जले थे। उस दौरान हृदय नारायण गौड़ की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया था। लेकिन उसका अभी तक कोई खुलासा नहीं हो सका। एक बार फिर इसी तरह की घटना से लोगों में गुस्सा है। इस घटना में हृदय गौड़ पुत्र श्याम बली, करिया यादव पुत्र स्व. सिधारी, बुद्धू निषाद पुत्र सरन भोलू सोनकर पुत्र स्व. राम लखन, विवेक सोनकर पुत्र श्याम प्रीत का कुल मिलाकर 16 लाख रुपए का नुकसान बताया जा रहा है। पीड़ितों ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *