

पवई थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव में मंदिर के पास बुधवार की रात करीब 9:00 बजे अज्ञात बदमाशों ने प्राइवेट स्कूल की लिपिक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी परिवार में मिलते ही कोहराम मच गया। खबर पाकर पहुंची पुलिस छानबीन करती रही। हत्यारोपितों के बारे में अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है। सलारपुर निवासी 48 वर्षीय अजय सिंह मिल्कीपुर स्थित एक प्राइवेट स्कूल में लिपिक थे। बुधवार की रात करीब 9 बजे गांव के बाहर एक मंदिर के पास उनकी लाश मिली। गोली मारकर उनकी हत्या की गई थी। गांव के किसी व्यक्ति ने परिवार के लोगों को इसकी जानकारी दी। इस पर परिवार के लोग भाग कर मौके पर पहुंचे। खबर मिलने पर थोड़ी देर बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। डॉग स्क्वॉड के साथ छानबीन करने के बाद पुलिस ने आसपास के लोगों से घटना के बारे में पूछताछ की। काफी प्रयास के बाद भी हत्यारोपितों के बारे में कुछ पता नहीं चल सका।