


आजमगढ़ जिले के कप्तानगंज थाने की पुलिस ने लूट की झूठी सूचना देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी गम सिंह ने डायल 112 पर सूचना दी की मुखलिसपुर में मेरे साथ मारपीट कर 150000 रुपए की लूट की गई। आरोपी ने पुलिस को यह भी बताया कि वह एक शादी समारोह में शामिल होने सरस्वती हमारी जान में आया हुआ है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि मेरी स्कॉर्पियो का 6 बाइक सवार युवकों ने पीछा किया। इसके बाद स्कॉर्पियो के सामने आकर मेरे साथ मारपीट किया और गाड़ी का शीशा तोड़कर पैसा छीनकर फरार हो गए।
शराब की भट्टी पर पीने गया था शराब
पुलिस जब इस मामले की जांच में झूठी तो या बात सामने आएगी पुलिस को सूचना देने वाला अगम सिंह शराब की भट्टी पर शराब पीने गया था। जहां पर आरोपी की कहा सुनी हो गई इसके बाद आरोपी ने अपनी गाड़ी का शीशा तोड़कर अभिषेक यादव और पप्पू यादव और आनंद वर्मा को फसाने की नीयत से लूट की गलत सूचना पुलिस को दी। इस मामले में सब इंस्पेक्टर विनोद यादव ने आरोपी गम सिंह को हिरासत में ले लिया आरोपी को न्यायालय भेजा जा रहा है। जहां से जेल लगाना किया जाएगा। आजमगढ़ जिले में इससे पूर्व भी दो लूट की झूठी सूचना मिल चुकी है। 18 दिसंबर को शहर कोतवाली क्षेत्र में तीन लाख 92 हजार रुपए की लूट की झूठी सूचना मिली थी। वहीं 27 जनवरी को देवगांव कोतवाली क्षेत्र में 70 लाख रुपए के लूट की झूठी सूचना मिली थी।