![](https://abckhabar.in/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_20250204_204920-1024x739.jpg)
![](https://abckhabar.in/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250131-WA0080-658x1024.jpg)
![](https://abckhabar.in/wp-content/uploads/2025/01/Screenshot_20250117_190906-683x1024.jpg)
आजमगढ़ जिले के रानी की सराय थाना क्षेत्र में बेखौफ दबंगों द्वारा महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता किस तरह से आरोपी वृद्ध महिला को जमीन पर पटक रहे हैं और मारपीट की घटना को अंजाम दे रहे हैं। इस मारपीट की घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। वही गांव के लोगों का कहना कि आरोपी काफी दबंग है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।
पूर्व में भी हो चुका है विवाद
आजमगढ़ जिले की रानी की सराय थाना क्षेत्र के नवरी गांव निवासी घनश्याम गौड के घर पर पडोस के रहने वाले प्रेमजीत चौहान संजू चौहान धर्मराज चौहान और दयाराम चौहान ने सुशीला देवी और उनकी बहू पर हमला कर दिया। पीड़ित महिला सुशीला ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि आरोपियों ने मारपीट गाली गलौज करने के साथ बहू के कपड़े भी फाड़ दिए। आरोपियों द्वारा की गई मारपीट के घटना से सास बहू बेहोश हो गई और आसपास के लोगों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। वहीं पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। दोनों परिवारों के बीच में पूर्व में भी विवाद हो चुका है।