


आजमगढ़ के बरदह गांव निवासी 45 वर्षीय ओमप्रकाश राम पुत्र स्व श्यामलाल की मार पीट के दौरान संदिग्ध हालत में मौत हो गई। परिजन घर पर अंतिम संस्कार की तैयारी में जुटे थे। मृतक की बहन कमला देवी पत्नी धमेंद्र ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा। मृतक की पुत्रियों ने बताया कि विगत दो महीने से दिमागी हालत ठीक नहीं था। शराब पीकर हमेशा विवाद झगड़ा कर रहे थे। सोमवार की शाम चार बजे घर विवाद के बाद जौनपुर आजमगढ़ हाइवे सड़क मार्ग पर गैस की दुकान पर बहन सुष्मिता को गाली गलौज देते हुए मार पीट रहे थे तो बाजार के लोगो ने बीच बचाव कर स्थानीय थाने पर भेजा। थाने पर गए तो पुलिस ने कुछ समय बाद छोड़ दिया। घर आने पर रात में खाना खाए। सुबह मृत हालत में मिले। घर से बाहर हमेशा महिलाओं को देख अश्लील गाली देते तो लोग मारते पीटते थे। विगत 12 वर्ष से घर पर नहीं रह रहे थे। दो वर्ष पूर्व घर पर थे। कोई कार्य नहीं कर रहे थे। हमेशा शराब पीते और मारपीट करते थे।
वहीं घर से कुछ दूरी रह रही बहन कमलेश देवी पत्नी धमेंद्र राम ने बताया कि उक्त लोग भाई को लाठी डंडे से रिश्तेदार को बुला कर मार पीट कर हत्या कर दिए है। दिल्ली से भाइयों ने सूचना दी। पड़ोस में हम रहते है कोई सूचना नहीं दिए। पुलिस सूचना दी है। कार्यवाही की माग की। मृतक के सात पुत्री है जिसमें कुसुम की शादी हो गई है मृतक ट्रक ड्राइवर था चार भाइयों में छोटा था थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि शरीर पर चोट के निशान दिखाई दिए है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे को कार्यवाही की जायेगी ।