गंभीर अनियमितता और कर्तव्य में लापरवाही के आरोप पर ADA के सहायक अभियंता किए गए निलंबित

Uncategorized

आजमगढ़। जिलाधिकारी संग उपाध्यक्ष आजमगढ़ विकास प्राधिकरण रविन्द्र कुमार की संस्तुति पर आजमगढ़ विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता (सिविल) प्रवीण कुमार श्रीवास्तव को गंभीर अनियमितता और कर्तव्य में लापरवाही के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। सहायक अभियंता बार-बार मिली शिकायतों के बावजूद अवैध निमार्णों पर प्रभावी कार्रवाई नहीं करते थे। नक्शों को मनमाने ढंग से स्वीकृति देने या निरस्त करने, पद की गरिमा के विपरीत आचरण तथा शासकीय कार्यों में सत्यनिष्ठा व कर्तव्यपरायणता का पालन न करने के गंभीर आरोप लगे थे। ये शिकायतें आम जनता, जनप्रतिनिधियों तथा आईजीआरएस पोर्टल के माध्यम से प्राप्त हुई थीं। निलंबन अवधि में प्रवीण श्रीवास्तव का मुख्यालय जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय, आजमगढ़ निर्धारित किया गया है। इस दौरान वे बिना सक्षम अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *