आजमगढ़ : बंदरों के उत्पात से नगर के क्षेत्र के कई मोहल्ले के लोग काफी परेशान और भयभीत हैं। इन उत्पाती बंदरों से निजात दिलाने के लिए आज भारत रक्षा दल के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी आजमगढ़ को ज्ञापन दिया। ज्ञापन देने आए भारत रक्षा दल की टीम का नेतृत्व कर रहे हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव ने कहा कि आजमगढ़ नगर क्षेत्र में बंदरों का आतंक काफी बढ़ गया है ,बंदरों के झुंड के झुंड मोहल्लों गलियों में दिन-रात बैठे रहते हैं, ये बंदर लोगों के सामान छीन लेते हैं। घरों में घुसकर कपड़े आदि उठा ले जाते और फाड़ भी देते हैं, छत और बालकनी पर न कोई बैठ सकता है ना कुछ सुख सकता है, फूल पौधे भी नष्ट कर देते हैं। इस संबंध में पूर्व में शिकायत करने पर नगर पालिका परिषद द्वारा बंदरों पकड़वाकर दूर कुसमी के जंगल में छोड़ने की बात बताई गई, बंदर पकड़े गए उसका खर्च भी निकला गया फिर जानकारी मिली कि उन पकड़े गए बंदरों को शहर के आसपास ही छोड़ दिया गया जिससे सभी बंदर पुनः वापस आ गए। इस संबंध में आज हम लोगों ने जिला जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन दिया और मांग की की नगर पालिका परिषद को निर्देशित करें कि वे लोग बंदरों को नियमानुसार पकड़वाकर उन्हें सुदूर जंगल में छोड़े और यह कार्यवाही ईमानदारी से करें, ताकि लोगों को कुछ राहत मिल सके ,ज्ञापन देने वालों में डॉक्टर राजीव पांडेय,सुशील श्रीवास्तव,दुर्गेश,हिमांशु सिंह , जावेद अंसारी ,गौरीशंकर बबलू,सचिन जयसवाल, रविप्रकाश, शिवम बरनवाल ,राजन अस्थाना, धनंजय,गोपाल प्रसाद ,पंकज श्रीवास्तव,अनिल श्रीवास्तव आलोक शर्मा आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे,