कॉलेज में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने चुनाव प्रबन्धन समिति व कोर कमेटी के साथ कीबैठक, छात्र छात्राओं में स्मार्ट फोन का किया वितरण

Blog
Spread the love

आजमगढ़ जिले के फूलपुर -पवई विधानसभा के सकतपुर स्थित परम पूज्य बाबा बैजनाथ कॉलेज में शनिवार को उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक किया। इस दौरान कालेज के छात्र छात्राओं में स्मार्ट फोन का वितरण किया। वही भाजपा मण्डल अध्यक्ष मैगना सूरज अग्रहरि ने शारदा सहायक खण्ड 32 फूलपुर रजवाहा की क्षमता में वृद्धि ,और जिला मंत्री दिलीप सिंह बघेल ने फूलपुर में स्थाई मिर्चा मंडी के लिए मांग पत्र कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही को सौंपा।
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप के पहुँचने पर भाजपाजनों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस दौरान कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर लालगंज लोकसभा के चुनाव प्रबन्धन समिति और 5 विधान सभा के कोर समिति के साथ अलग-अलग बैठक किया गया है । मजबूती से लोकसभा चुनाव लड़ने और चुनाव के कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए चर्चा किया गया है। गांव चलो अभियान को ताकत देने के लिए बैठक में वार्ता किया गया है। किसानों को मजबूत बनाने के लिए सरकार अनेक योजनाएं चला रही है। इस अवसर पर
परम पूज्य बाबा बैजनाथ कालेज के 195 छात्र एवं छात्राओं को स्मार्ट फोन कृषि मंत्री के द्वारा वितरित किया गया। भाजपा जिलाउपाध्यक्ष हनुमन्त सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *