अवैध रूप से संचालित अस्पताल एवं सोनोग्राफी जांच केन्द्रों पर हुई कार्रवाई

Blog
Spread the love

फूलपुर में अवैध रूप से संचालित अस्पताल एवं सोनोग्राफी जांच केन्द्रों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई। जिससे जांच केंद्र के संचालकों एवं अस्पताल संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है। फूलपुर में पुलिस और प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई कई घंटों तक चलती रही। प्राइवेट अस्पताल के साथ ही संबंधित जांच केंद्र के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया। जिला उपमुख्य चिकित्साधिकारी की अध्यक्षता में फूलपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी अधीक्षक एवं पुलिस टीम के साथ प्राइवेट अस्पताल की जांच पड़ताल के बाद ओपीडी वार्ड, डॉक्टर चैंबर को सील कर दिया गया। जहां दिन में ही फूलपुर स्थित रानी रूपम चाइल्ड केयर यूनिट, फूलपुर डायग्नोस्टिक सेंटर सहित कई सोनोग्राफी सेंटर जांच केंद्रों की उपजिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह के द्वारा छापेमारी की कार्रवाई की गई थी। तो वही शाम को रानी रूपम चाइल्ड केयर यूनिट नामक अस्पताल को सील कर दिया गया। अपने भारी दलबल के साथ पहुंचे जिला उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अरविंद चौधरी ने सील की कार्रवाई करते हुए आईसीयू , ओपीडी चेंबर, तीन अलग अलग वार्ड, रिसेप्शन काउंटर ओपीडी रजिस्टर सहित सीसी टीवी कैमरे को भी सील कर दिया। वहीं आरोपी रानी रूपम चाइल्ड केयर यूनिट और संचालक प्रशांत कुमार शर्मा के विरुद्ध भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम 1956 (3) के तहत स्थानीय कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज किया गया। अस्पताल के सीलिंग की कार्रवाई के दौरान मेडिकल जांच टीम में प्रमुख रूप से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलपुर अधीक्षक डॉक्टर शशिकांत, चिकित्सा अधिकारी मुन्नीलाल अग्रहरि, आई ओ मुकेश मौर्या, ए सी एम ओ स्टेनो संजय यादव सहित अन्य स्वास्थ्य विभाग के कर्मी और कोतवाली पुलिस उपस्थित रही। एसडीएम फूलपुर श्याम प्रताप सिंह ने बताया कि डीएम विशाल भारद्वाज के आदेश पर सीज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *