
आज़मगढ़। अंबेडकरनगर जनपद के जैतपुर थाना क्षेत्र के तिघरा गांव के पास गुरुवार को बाइक सवार बदमाशों ने आजमगढ़ के एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। युवक प्लाटिंग का काम करता था। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक आजमगढ़ के अहरौला थाना के हासा मतलूबपुर खुर्द गांव निवासी 20 वर्षीय राजकमल यादव उर्फ बंटी पुत्र रामजी यादव था। उसको बाइक सवार साथ ले गए। रास्ते में बदमाशों ने उसे गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि मृतक अपने मां-बाप का इकलौता बेटा था, उसकी दो बहनें हैं और पिता की कुछ साल पहले ही मौत हो चुकी है।
