आजमगढ़ के थाना- बरदह की पुलिस ने दीदारगंज थाना के गोसड़ी गेट से हत्या के प्रयास में वांछित 02 अभियुक्त को बुधवार को गिरफ्तार किया है। घटना में प्रयुक्त 02 लोहे की रॉड बरामद की गई है। बता दें कि 19 दिसंबर को वादी भागवनदास पुत्र तपेसर यादव निवासी ग्राम गोसड़ी थाना दीदारगंज द्वारा थाना स्थानीय पर सूचना दिया गया कि 19 दिसंबर की शाम चार बजे नरवे मोड़ पर R.K मेडिकल स्टोर के सामने पहले से ही घात लगये बैठे उनके ही गाँव के यशवन्त यादव पुत्र अरविन्द यादव, शैलेन्द्र यादव पुत्र अरविन्द यादव लोहे की रोड से वादी के भतीजा को जान से मारने की नियत से बुरी तरह से मारने लगे। जिससे उसके सिर पर गम्भीर चोटे आई तथा मौके पर ही बेहोश हो गया। उक्त सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर धारा 307, 504, 506 आईपीसी पंजीकृत किया गया। एसआई कमला सिंह यादव मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त यशवन्त यादव व शैलेन्द्र यादव को दिन में सवा दस बजे गोसड़ी गेट थाना दीदारगंज से गिरफ्तार किया गया।