भतीजे ने फर्जी तरीके से गोलमाल कर बेच दिया चाचा की जमीन, गिरफ्तार

Blog
Spread the love

आजमगढ़। कोतवाली थाने की पुलिस ने धोखाधड़ी के वांछित को गिरफ्तार कर लिया। रत्नाकर भारती उर्फ अजय निवासी गुलामी का पुरा थाना कोतवाली को उसके घर से गिरफ्तार किया। पीड़ित राजेश कांत रंजन पुत्र शंकर राम स्थायी निवासी शिबली मोहल्ला गुलामी का पुरा, परगना निजामाबाद तहसील सदर एवं वर्तमान निवासी मकान नंबर 6 मानस सिटी विस्तार इंदिरानगर लखनऊ ने तहरीर दी थी कि उसके भतीजे रत्नाकर ने पैतृक संपत्ति की जमीन को बेच दिया। उन्होंने आगे बताया कि पैतृक संपत्ति में 1/3 भाग बंटवारे में मिला था। पिता सरकारी कर्मचारी थे। अक्सर बीमार रहते थे। इस कारण उपरोक्त आराजी में से अपने हिस्से की आराजी को विक्रय के बाबत सगे भतीजे रत्नाकर भारती को अपना मुख्तारआम नियुक्त किया। मुख्तारआम 30 जून 2014 को पंजीकृत हुआ। पिता ने भवन में से अपने हिस्से को बेचने के बाबत न तो उक्त मुख्तारआम में वर्णन किया था। न ही अलग से कोई मुख्तारआम या अधिकार पत्र उक्त भतीजे को दिया था। उसके बावजूद मुख्तारआम सर्वप्रथम अनुसूचित जाति की भूमि बेचने के बाबत एडीएम (प्रशासन) से अनुमति प्राप्त किया और बिना प्रार्थी के पिता की अनुमति के फर्जी और कूटरचित खसरा का इस्तेमाल किया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *