जर्जर छत को तोड़ते समय छत गिरी, मलबे में दबने से एक युवक की मौत, 3 अन्य जख्मी, मौके पर पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुटी

Blog
Spread the love

आजमगढ़ के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के अमिलो भगतपुरा में शनिवार को दिन में बड़ा हादसा हो गया। अपने ही घर की जर्जर छत को तोड़ रहे चार लोग छत के ढहने के चलते मलबे की चपेट में आ गए। घटना में मौके पर ही एक युवक की मौत हो गई जबकि 3 अन्य लोग मामूली चोटिल हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बता दें कि 34 वर्षीय प्रताप पुत्र कुमार निवासी अमिलो भगतपुरा के घर की छत पुरानी हो गई थी और टपक रही थी। होली के दूसरे दिन इसको तोड़ने के लिए घर के ही सदस्य जुटे थे। प्रताप व अन्य लोग तोड़ने में लगे थे तभी कमजोर हो चुकी छत गिरने लगी। इसी में प्रताप समेत अन्य लोग नीचे गिरे। ज्यादा मलबा प्रताप के ऊपर गिर पड़ा और वह बुरी तरह से दब गया। घटना के बाद अफरा तफरी मच गई। आनन फानन में आसपास के लोग मलबा को हटाए लेकिन घातक चोट के चलते प्रताप की मौत हो चुकी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *