CPS में कक्षा नर्सरी से कक्षा 9 तक व कक्षा 11 के रिज़ल्ट कार्ड का समारोहपूर्वक हुआ वितरण, प्रशस्ति पत्र, मेडल व गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित

Blog
Spread the love

आजमगढ़ : सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, जाफरपुर आजमगढ़ में कक्षा नर्सरी से कक्षा-9 एवं कक्षा-11 के छात्र-छात्राओं के अंक-पत्रों का वितरण किया गया। जिसमें कक्षा नर्सरी के आयुष कुमार कौशल ने 94.89% (प्रथम), सैयद मरियम 94.59% (द्वितीय), मोहम्मद अर्श 93.59% (तृतीय), कक्षा के0जी0-1 की मुकुल शर्मा एवं आर्यवीर चौहान 98.16% (प्रथम), आन्या पांडेय 97.33% (द्वितीय), अनुष्का चौहान 97.24% (तृतीय), कक्षा के0जी0-2 के ईशानी राय 96.96% (प्रथम), रिदान अहमद खान 96.41% (द्वितीय), रोशन राज 94.39% (तृतीय), कक्षा-1 के आयुष यादव ने 98.54% (प्रथम), अराध्य सिंह यादव 95.43% (द्वितीय), अभिनव यादव 95.18% (तृतीय), कक्षा-2 की अथर्व उपाध्याय ने 97.52% (प्रथम), प्रज्ञा मौर्या 92.39% (द्वितीय), रूद्र आशीष यादव 88.97% (तृतीय), कक्षा-3 की अशवी यादव ने 94.72% (प्रथम), श्रेयांश गुप्ता 93.97ः (द्वितीय), अयान अहमद खान 93.81ः (तृतीय), कक्षा-4 के प्रतीक रंजन ने 94.63ः (प्रथम), इशिता यादव 94.47ः (द्वितीय), अदिती यादव 94.38ः (तृतीय), कक्षा-5 के अभिनव गुप्ता ने 98.78ः (प्रथम), शौर्य प्रताप सिंह 97.22ः (द्वितीय), अवंतिका राव 96.28ः (तृतीय), कक्षा-6 के आर्यन यादव ने 94.94ः (प्रथम), अंश कुमार वर्मा 93.09ः (द्वितीय), हादिया फातिमा 91.78ः (तृतीय), कक्षा-7 की प्रतीक यादव ने 97.06ः (प्रथम), साक्षी यादव 95.44ः (द्वितीय), आयुषी 95.00ः (तृतीय), कक्षा-8 की अंशिका यादव ने 99.16ः (प्रथम), परिधि भार्गव 98.41ः (द्वितीय), आशुतोश यादव 98.03ः (तृतीय), कक्षा-9 की श्वेता जैसवार ने 97.12ः (प्रथम), दिव्यांश यादव 95.70ः (द्वितीय), गौरव मौर्या 95.28ः (तृतीय) एवं कक्षा-11 की हर्षित श्रीवास्तव ने 91.82ः (प्रथम), रिया वर्मा 90.85ः (द्वितीय) व ज्योत्सना त्रिपाठी 90.20ः (तृतीय) स्थान प्राप्त कर अंकों के साथ अपना और विद्यालय परिवार का नाम रौषन किया।

विद्यालय की चेयरपर्सन तरन्नुम खानम, प्रबन्धक नवाज अहमद खॉं, डॉ0 आजाद अहमद खॉ, एवं प्रधानाचार्या सुश्री रेखा सिंह ने अपनी कक्षा/प्रतियोगिता में आने वाले टापर्स को मेडल, गिफ्ट एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक अयाज अहमद खॉं, शुभचितंक, सभी स्टाफ एवं काफी संख्या में अभिभावगण एवं छात्र/छात्रा उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *