श्रीराम जानकी मंदिर में कार्यक्रम में महंत संजय दास जी महाराज को श्री श्री 108 की उपाधि से किया गया अलंकृत

Blog
Spread the love

आजमगढ़। नगर के गुरुघाट, गुरुटोला स्थित श्रीराम जानकी मंदिर में एक भव्य कार्यक्रम में महंत संजय दास जी महाराज को श्री श्री 108 की उपाधि से अलंकृत किया गया।
वैदिक रीति से तिलक लगाकर सम्मानित करते हुए संत सेवा संगठन के महासचिव महामण्डलेश्वर श्री श्री 1008 श्री रामकृष्ण दास जी महाराज ने कहा कि आध्यात्मिक चेतना का केंद्र रहा गुरुघाट का प्राचीन श्रीरामजानकी मंदिर धार्मिक धरोहरों में आजमगढ़ नगर में तमसा नदी के पुराने लालडिग्गी बांध के पश्चिमी छोर पर स्थित है। 1901 से पूर्व तमसा नदी इसके ठीक दक्षिण बहती थीं। लगभग 300 वर्ष पूर्व स्थापित यह सिद्ध राम जानकी मंदिर गुरु घाट,बरसों से लोगों के धार्मिक आस्था का केंद्र रहा है। उन्होंने संजय दास के धार्मिक योगदान की प्रशंसा की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संत सेवा संगठन के अध्यक्ष प्रसिद्ध धार्मिक कवि पं. सुभाष चंद्र तिवारी ’कुंदन’ ने की ।
इस मौके पर बड़ा गणेश मंदिर के महंत पं. राजेश मिश्र, महंत लाल बाबा (हनुमान मंदिर), कवि संजय कुमार पांडेय ’सरस’, तारकेश्वर मिश्र, शैलेश दास (महंत काली चौरा), पंडित सुभाष शास्त्री, संदीप उपाध्याय, राजीव राय, बंशीधर पाठक, पप्पू उपाध्याय, श्याम पांडेय, विश्व देव उपाध्याय, अजय पांडेय सहित अनेक गणमान्य श्रद्धालु उपस्थित थे। प्रारंभ में हरिहरपुर घराने के शीतला मोहन मिश्र व अन्य कलाकारों के भक्तिपूर्ण गीतों से लोग झूम उठे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *