






आजमगढ़ : जे डाॅन वास्को स्कूल परिसर में वार्षिक परीक्षा परिणाम वितरण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया l जिसमें मुख्य अतिथि विनय कुमार राय APN डायरेक्टर, अतिथि छेदी यादव, प्रमोद राय, अतुल राय (मंदिर राय), मुन्ना यादव, विद्यालय अध्यक्ष छोटे लाल यादव एवं विद्यालय के अभिभावक जितेन्द्र बहदुर राय जी उपस्थित रहे। इस अवसर पर कक्षा में स्थान लाने वाले सभी छात्रों को मंच पर मेडल, सर्टिफ़िकेट एवं शील्ड वितरित किया। इसके साथ ही छात्रों को स्पोर्ट्स, 100% उपस्थिति एवं नीट एवं क्लीन ड्रेस का सर्टिफ़िकेट एवं मेडल वितरित किया गया। इस अवसर पर रमन हाउस को बेस्ट हाउस का अवार्ड दिया गया। इस साल स्टूडेन्ट आफ़ द ईयर का अवार्ड कक्षा 12वी की आयुषी यादव को दिया गया। बच्चों के साथ -साथ उनके अभिभावको को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बेस्ट टीचर अवार्ड नर्सरी की क्लास टीचर अंकिता मौर्या को दिया गया। अभिभावक जितेंद्र बहादुर राय ने अतिथियो के साथ छात्रो को शुभकामनाएं दी। बच्चों अलग अलग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये, जिसने सभी का मन मोह लिया। मंच का संचालन जे डॉन वास्को के ही छात्र रहे जाने माने एन्कर अभय तिवारी जी ने किया। इस अवसर पर जे डान वास्को के मुख्य अतिथि विनय राय ने रैंक होल्डर को सर्टिफ़िकेट के साथ शुभकामना भी दी। विद्यालय सदस्य आलोक राय उर्फ़ मन्टू ने छात्रों की प्रशंसा की एवं उत्साह वर्धन किया। इस कार्यक्रम कॆ आयोजन में राधे कृष्ण राय, ज्योति, सिद्धार्थ, धीरेन्द्र एवं अन्य सभी शिक्षको का महत्वपूर्ण योगदान रहा l कार्यक्रम का समस्त आयोजन एवं संचालन एम. पी. राय, शुभम शुक्ला, दीपक यादव के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक राम प्रकाश राय ने छात्रों को उपहार दिया एवं कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए सभी अध्यापकों एवं छात्रों को धन्यवाद ज्ञापित किया।