200 से ज्यादा ग्राम पंचायतों में छोटी नदियों के पुनरोद्धार, एसटीपी कार्य की हुई समीक्षा

Blog
Spread the love

आजमगढ़ : कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति, जिला पर्यावरण समिति, जिला वेटलैण्ड समिति व जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक हुई। बैठक में उपायुक्त, मनरेगा द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद के 43 विकास खण्डों के 200 से अधिक ग्राम पंचायतों में छोटी नदियों के पुनरोद्धार की कार्ययोजना बनायी जा रही है। इसमें छोटी सरयू नदी 79.29 किमी, कुंवर नदी 97 किमी, मेंझुई नदी 38 किमी, सिलनी 23.5 किमी व भैंसही नदी 29 किमी शामिल हैं। नदियों के अपशिष्ट व गाद हटाने तथा जुलाई 2025 के अन्त तक उनके किनारे वृक्षारोपण कराये जाने का प्रस्ताव है। नदियों में खनन हेतु अधिशासी अभियन्ता, सिंचाई विभाग, बाढ़ खण्ड द्वारा तकनीकी परामर्श मुहैया कराया जायेगा तथा वृक्षारोपण हेतु प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग, आजमगढ़ द्वारा पौधों की उचित प्रजातियों को उपलब्ध कराया जायेगा। अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका को निर्देश दिये गये कि प्रदूषण विभाग की रिपोर्ट संज्ञान में लेकर आवश्यक कार्यवाही करते हुए बायोरेमिडियेशन कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करें। बताया कि एसटीपी के निर्माण कार्य की प्रगति 98 प्रतिशत पर है तथा मार्च 2025 तक पूर्ण करा लिये जाने की सूचना प्राप्त है। सीवेज लाईन का घरों से कनेक्शन का कार्य प्रगति पर है। एफएसटीपी के निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है एवं ट्रायल रन पूर्ण है तथा नगर पालिका द्वारा हैण्डओवर का कार्य लम्बित है। परिक्षित खटाना, मुख्य विकास अधिकारी, गंगा दत्त मिश्र, प्रभागीय निदेशक, डा यूएस पाण्डेय, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, अरूण सचदेव, अधिशासी अभियन्ता, सिंचाई विभाग बाढ़ खण्ड, रामउदरेज यादव, उपायुक्त श्रम रोजगार मनरेगा, गौरव शर्मा सीओ सिटी, अधिशासी अभियन्ता, सिंचाई विभाग खण्ड-23 एवं 32, सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई विभाग, सूरज श्रीवास्तव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *