
आजमगढ़: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ डॉ. अनिल कुमार के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में जनपद में शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखने तथा आमजन में सुरक्षा की भावना सुदृढ़ करने के उद्देश्य से व्यापक पुलिसिंग अभियान चलाया गया। इस क्रम में जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारीगण एवं थाना प्रभारियों द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ अपने-अपने थाना क्षेत्रों में स्थित भीड़भाड़ वाले स्थानों, मुख्य बाजारों, बस अड्डों, रेलवे स्टेशन, धार्मिक स्थलों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर पैदल गश्त एवं भ्रमण करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग की गई।
पुलिस अधिकारियों ने इस दौरान आमजन से संवाद स्थापित कर उन्हें शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने हेतु प्रेरित किया तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की सूचना तत्काल पुलिस को देने के लिए जागरूक किया। इस अभियान का उद्देश्य न केवल अपराधिक तत्वों में भय की भावना उत्पन्न करना था, बल्कि सामान्य नागरिकों में विश्वास और सुरक्षा की भावना को और अधिक मजबूत करना भी था।
