
आजमगढ़: 02 नवम्बर 2025 को वादी और मृतक के मामा प्रदीप गुप्ता पुत्र रामकुमार गुप्ता निवासी ग्राम करंजाकला, थाना सरायख्वाजा, जनपद जौनपुर द्वारा थाना बरदह पर सूचना दी गई थी। उसके भांजे अंकित गुप्ता पुत्र स्व0 राजकुमार गुप्ता निवासी ग्राम बरदह थाना बरदह की हत्या गोली मारकर कर दी गई है। घटना दिनांक 01 नवम्बर 2025 की शाम लगभग 6:30 बजे की है जब मृतक अंकित गुप्ता को दो व्यक्तियों हेमन्त राय पुत्र गोपाल राय निवासी बरदह, तथा आलोक प्रजापति पुत्र चन्दू प्रजापति (अज्ञात), जो ननिहाल बरदह में रहता है) द्वारा असलहे से गोली मारी गई, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। धारा 3(5)/103(1)/351(3) BNS बनाम अभियुक्तगण उपरोक्त पंजीकृत किया गया था। अभियुक्त आलोक प्रजापति पुत्र चन्दू प्रजापति निवासी पूरनपुर, थाना केराकत, जनपद जौनपुर को पारा मोड़ से गिरफ्तार किया गया।
