





आजमगढ़ : बरदह थाना क्षेत्र के ठेकमा बाजार में शुक्रवार की रात में बिजली शॉर्ट सर्किट से तीन दुकानों में आग लग गई। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड के वाहनों ने आग पर काबू पाया। आगलगी से लाखों रूपये का सामान फर्नीचर जल कर राख हो गया। ठेकमा बाजार में पंजाब नेशनल बैंक के सामने रमेश विश्वकर्मा की चमन सिलाई शाप, ब्यूटी पार्लर की दुकान एवम अजय सेठ उर्फ सनी की आभूषण सोने चांदी की दुकान में रात में रात 10 बजे बिजली शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जिसमें दस सेट सिलाई मशीन काउंटर फर्नीचर रैक समेत कई सामान लगभग चार लाख रुपए का समान जल गया। वहीं आभूषण दुकान का फर्नीचर प्लाई जल गया। जिसमे दो लाख रुपए का नुकसान हुआ है। घटना की जानकारी होने पर फायर ब्रिगेड वाहन समेत बाजार वासियों के प्रयास से आग पर काबू पाया। मौके पर थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ठेकमा चौकी प्रभारी कुलदीप कुमार समेत पुलिस बल पहुंचा। पीड़ित ने बताया कि मकान पसिका गांव निवासी मंगेश गुप्ता का है जो मुंबई रहते हैं। हम लोग किराए पर मकान को लिया गया है।