आजमगढ़ के जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने गुरुवार को अपने भ्रमण दिवस के दौरान परिषदीय विद्यालय हरिहरपुर, शिक्षा क्षेत्र पल्हनी आजमगढ़ का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने छात्रों से पढ़ाई-लिखाई एवं मिड-डे-मील की संबंध में जानकारी प्राप्त किया। उन्होंने छात्रों से प्रत्येक दिन विद्यालय आने एवं पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए कहा। जिलाधिकारी ने अध्यापक उपस्थिति रजिस्टर को भी चेक किया। जिलाधिकारी ने परिषदीय विद्यालय जाफरपुर में रसोई में बन रहे भोजन की गुणवत्ता की जांच किया एवं निर्धारित मीनू के अनुसार छात्रों को मिड डे मील देने के निर्देश दिए। उन्होने विद्यालय की साफ सफाई एवं पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने खंड विकास अधिकारी को खेल के मैदान का सुंदरीकरण कराने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में 410 छात्रों में से 278 बच्चे उपस्थित पाए गए। जिलाधिकारी ने बच्चों को अधिक से अधिक विद्यालय में आने के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने इसके पश्चात ग्राम सचिवालय, ग्राम पंचायत हरिहरपुर का निरीक्षण किया। उन्होंने पंचायत सहायक कंप्यूटर कक्ष का भी निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उन्होने उपस्थित कर्मचारी से आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र को बनाये जाने के सम्बन्ध में जानकारी लिया।
जिलाधिकारी ने प्रस्तावित प्राचीन शीतला माता स्थल हरिहरपुर आजमगढ़ के पर्यटन विकास का निरीक्षण किया।
हरिहरपुर व जाफरपुर स्थित परिषदीय विद्यालयों का डीएम ने किया औचक निरीक्षण
शिक्षण व्यवस्था समेत अन्य का लिया जायजा, दिए कई निर्देश
हरिहरपुर में अन्य विकास योजनाओं का भी निरीक्षण कर दिए निर्देश