

परिषदीय विद्यालयों में एक जनवरी से 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश के बाद 16 जनवरी से परिषदीय विद्यालयों को शिक्षकों के लिए खोले जाने का निर्देश डीएम की तरफ से दिया गया था। जबकि बच्चों को ठंड और शीत लहर से बचाने के लिए 20 जनवरी तक विद्यालय में नहीं आना है। वहीं शिक्षकों को तय समय के अनुसार सुबह 9:00 बजे से दिन में 3:00 बजे तक विद्यालय में रहकर बैठकर ड्यूटी करनी है। भीषण ठंड का प्रकोप जारी है। जिसके चलते शिक्षक भी बेहाल हैं। इसी क्रम में बेसिक शिक्षा अधिकारी समीर ने गुरुवार को पल्हनी शिक्षा क्षेत्र और जहानागंज शिक्षा क्षेत्र के कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दो विद्यालय बंद पाए गए। जिसमें पल्हनी शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय इटौरा पर बीएसए 2 बजकर 6 मिनट पर पहुंचे। गेट पर ताला लटका था। जिसकी उन्होंने सेल्फी ले ली। इसके बाद आगे जहानागंज मार्ग पर ही जहानागंज शिक्षा क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय गोधौरा पर 2 बजकर 31 मिनट पर पहुंचे वहां भी विद्यालय पर ताला पड़ा था। जिसकी सेल्फी उन्होंने ले ली। मामले में कार्रवाई की संस्तुति करते हुए बीएसए ने संबंधित विद्यालयों के शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा है।
बीएसए के औचक निरीक्षण में बंद मिले दो परिषदीय विद्यालय
बीएसए ने कार्रवाई की संस्तुति कर मांगा स्पष्टीकरण
बच्चों की ठंड के चलते छुट्टी के बाद भी शिक्षकों को ड्यूटी का है निर्देश