





आजमगढ़ : जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के सुखपुर मसोना स्थित एक अधेड़ व्यक्ति को दबंग ने इसलिए मारपीट कर लहूलुहान कर दिया और थूक चटवाया क्योंकि दबंग का आरोप था कि अधेड़ का पुत्र उसका पैसा लिया है। जबकि अधेड़ इससे इनकार करता रहा। एक अन्य विद्यालय के वाहन चालक को भी लाठी डंडे से मारपीट कर घायल करने के मामले में पुलिस ने एक के खिलाफ बुधवार को मारपीट सहित एससी एसटी का मुकदमा दर्ज किया है। जीयनपुर कोतवाली के बेलसर जमीन बेलसर निवासी विजय प्रताप ने जीयनपुर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह सुखपुर मसोना में स्थित एक निजी विद्यालय का वाहन चलाता है। मंगलवार को में विद्यालय के बच्चों को उनके घर छोड़कर वापस लौट रहा था। इस बीच सुखपुर मसोना निवासी गोवर्धन यादव मेरी गाड़ी को रोककर मां बहन की गाड़ी देने लगा। जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए लाठी डंडे से मारने पीटने लगा। उसने जान मारने की धमकी भी दिया। इसी क्रम में जीयनपुर कोतवाली के समुंदपुर गांव निवासी मन्नान ने भी तहरीर देकर उक्त युवक पर लाठी डंडे से मारपीट कर घायल करने और थूक चटाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने दोनों मामले में मारपीट सहित एससी एसटी का मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश कर रही है। अब्दुल मन्नान नाई का काम करता है। मन्नान का कहना है कि जो लोग मारपीट किए हैं वह यह कहते हुए हमें दुकान से ले गए कि तुम्हारे बेटे का कुछ पैसा बाकी है। जबकि इस बारे में मन्नान का कहना है कि मेरे बेटे के पास किसी का कोई पैसा नहीं है। मन्नान इसके पहले एक दूसरे सैलून पर काम करता था वहां से हटा दिया गया था। ऐसे में मन्नान दूसरे सैलून पर काम करने लगा था। मन्नान का कहना है कि पुराने सैलून संचालक के कहने पर मारपीट की घटना को अंजाम देने के साथ ही थूक कर चटवाया गया है।