सड़क किनारे रखे वन विभाग के सूखे लकड़ी के बोटे में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी, SDM और CO सिटी के नेतृत्व में फायर ब्रिगेड की गाड़ियों में संभाला मोर्चा

Blog
Spread the love

आजमगढ़ शहर के समीप और सिधारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंडलायुक्त कार्यालय से पहले वन विभाग के सड़क किनारे खुले स्थान पर रखे गए सूखे लकड़ी के बोटे में किसी कारण से आग लग गई। कुछ ही देर में आग धधकने लगी और विकराल रुप धारण कर लिया। कई बोट में आग की लपट देखते ही लोगों में अफरा-तफरी मच गई। कुछ देर में भारी संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। सूचना के बाद मौके पर एसडीएम सदर व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुनील कुमार धनवंता और CO सिटी गौरव शर्मा दल बल के साथ पहुंच गए। जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने की कवायद में जुट गईं। लोगों की भीड़ के चलते बार बार राहत कार्य में अड़चन के चलते अधिकारियों ने मोर्चा संभाला। खुद CO सिटी लाउड हेलर लेकर लोगों को हटाते हुए दिखाई दिए। एसडीएम नहीं बताया कि नगर पालिका की जेसीबी लगा कर हटाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *