





आजमगढ़ शहर के समीप और सिधारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंडलायुक्त कार्यालय से पहले वन विभाग के सड़क किनारे खुले स्थान पर रखे गए सूखे लकड़ी के बोटे में किसी कारण से आग लग गई। कुछ ही देर में आग धधकने लगी और विकराल रुप धारण कर लिया। कई बोट में आग की लपट देखते ही लोगों में अफरा-तफरी मच गई। कुछ देर में भारी संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। सूचना के बाद मौके पर एसडीएम सदर व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुनील कुमार धनवंता और CO सिटी गौरव शर्मा दल बल के साथ पहुंच गए। जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने की कवायद में जुट गईं। लोगों की भीड़ के चलते बार बार राहत कार्य में अड़चन के चलते अधिकारियों ने मोर्चा संभाला। खुद CO सिटी लाउड हेलर लेकर लोगों को हटाते हुए दिखाई दिए। एसडीएम नहीं बताया कि नगर पालिका की जेसीबी लगा कर हटाया जा रहा है।