





आजमगढ़ में पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी और लू के प्रकोप के चलते बेसिक शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक की कक्षाओं के समय में परिवर्तन करने का निर्देश दिया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव पाठक ने बताया कि शासन के निर्देश पर परिषदीय विद्यालयों के साथ ही सभी बोर्ड इसमें यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड और आईसीएससी बोर्ड शामिल है, इन विद्यालयों में कक्षा एक से आठ तक की कक्षाएं सुबह 7 से 12 बजे तक चलेंगी। इस दौरान छायादार वृक्षों में बच्चों को रहने और पेयजल की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।