इंजीनियर बनकर देशसेवा करना चाहते हैं टॉपर आकाश कुमार, यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा में आजमगढ़ में मिला पहला स्थान, अन्य टॉपर की भी है महत्वाकांक्षा

Blog
Spread the love

यूपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम आगया है। आजमगढ़ जिले में आकाश कुमार ने यूपी बोर्ड परीक्षा में जिले में पहली रैंकिंग हासिल कर जिले का गौरव बढ़ाने का काम किया है। आकाश कुमार को 500 में से 467 अंक हासिल हुए। 93.40 प्रतिशत अंक हासिल करके आकाश कुमार ने जिले का गौरव बढ़ाने का काम किया है। आकाश कुमार के पिता मस्कट में नौकरी करते हैं जबकि मां दिल्ली में एक निजी कंपनी में काम करती हैं। आकाश अपने नाना नानी के घर रेहकर परीक्षा की तैयारी कर रहे थे।
आकाश कुमार ने बताया कि नियमित 8 घंटे की पढ़ाई करता था। इस पढ़ाई के दौरान जो भी डाउट रहते थे उन्हें स्कूल के शिक्षकों से क्लियर करवाता था। ऐसे में मेरी सफलता में विद्यालय के शिक्षकों का भी बड़ा योगदान है। हालांकि आकाश कुमार का कहना है कि गांव में रहने के दौरान कुछ समस्याओं का भी सामना करना पड़ता था पर सबसे बैलेंस बनाकर चलता था। इंटरमीडिएट के टॉपर आकाश कुमार का कहना है कि मोबाइल का सदुपयोग और दुरुपयोग दोनों होता है ऐसे में हमने सोशल मीडिया का उपयोग किया और बहुत से शिक्षा के जो चैनल चलते थे। उन्हें देखकर अच्छा प्रयोग किया। जो नहीं समझ में आया उसे भी क्लियर किया।
इंटरमीडिएट के टॉपर आकाश कुमार का कहना है कि इंजीनियर बनकर देश की सेवा करना सपना है। और शुरू से ही हमारी रुचि रही है। आकाश कुमार ने कहा कि जो भी भाई बहन पढ़ रहे हैं कठिन परिश्रम कर रहे हैं। निश्चित रूप से उन्हें मंजिल मिलेगी। प्रधानाचार्य अरविंद कुमार यादव ने बताया कि मेहनत का परिणाम आज सबके सामने है मुझे बहुत खुशी है। जो भी मेहनत करेगा उसे सफलता निश्चित रूप से मिलेगी। हालांकि कभी-कभी समय जरूर लगता है। इंटर में राजशेखर यादव दूसरे और अंकित यादव तीसरे स्थान पर है। वहीं हाईस्कूल के रिजल्ट में मित्तुपुर की श्रु ति यादव और कोयलसा अहरौला के प्रिंस प्रजापति ने 600 में 572 अंक 95.33 फीसदी के साथ जिला टॉप किया है। गंभीरपुर की गरिमा गौड़ दूसरे स्थान पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *