रौनापार क्षेत्र में एसटीएफ की मुठभेड़, 50 हजार का इनामी गौतस्कर वाकिफ ढेर, तीन फरार, आजमगढ़ पुलिस भी रही मौके पर

Uncategorized

आजमगढ़ पटवध से बबलू राय : आजमगढ़: एसटीएफ, स्वाट टीम एवं थाना सिधारी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में ₹50,000 के इनामिया बदमाश के साथ मुठभेड़ हुई। बदमाश को इलाज हेतु सीएचसी हरैया ले जाया गया जहां से उसे गंभीर हालत में सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जहां डॉक्टरों की टीम द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया है। थाना सिधारी क्षेत्र में हुई छिनैती की घटना के सुराग संकलन हेतु स्वाट टीम एवं थाना सिधारी पुलिस टीम क्षेत्र में भ्रमणशील थीं। इसी दौरान एसटीएफ द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ बदमाश थाना रौनापार क्षेत्र की ओर भाग रहे हैं। प्राप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ, स्वाट टीम एवं थाना सिधारी पुलिस द्वारा थाना रौनापार क्षेत्रांतर्गत जोकहरा पुल के पास घेराबंदी की गई। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने अपने आप को घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग प्रारंभ कर दी, जिस पर पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ आवश्यक बल प्रयोग करते हुए जवाबी फायरिंग की गई। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हुआ, जबकि तीन अन्य बदमाश मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए, जिनकी सक्रिय रूप से तलाश की जा रही है। घायल बदमाश को तत्काल उपचार हेतु सीएचसी हरैया भेजा गया, जहाँ उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों द्वारा सदर अस्पताल, आजमगढ़ रेफर किया गया। जहां डॉक्टरों की टीम द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया है। घायल बदमाश की पहचान वाकिब उर्फ वाकिफ पुत्र कलाम उर्फ सलाम, उम्र: 27 वर्ष, निवासी: थाना फूलपुर, जनपद आजमगढ़ के रूप में की गई।
उक्त बदमाश ₹50,000 का इनामिया अपराधी है तथा एक सक्रिय अपराधी गिरोह का सदस्य है। इसके विरुद्ध जनपद आजमगढ़ सहित अन्य जनपदों में चोरी, लूट, धोखाधड़ी, अवैध गो-तस्करी आदि गंभीर अपराधों में कुल 04 दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे पंजीकृत हैं। मुठभेड़ स्थल से खोखे, कारतूस एवं अन्य आपराधिक साक्ष्य बरामद किए गए हैं। फरार बदमाशों की तलाश हेतु पुलिस टीमों द्वारा कॉम्बिंग ऑपरेशन जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *