

लालगंज : आजमगढ़ के लोकसभा लालगंज की सांसद संगीता आजाद ने संसद के शीत कालीन सत्र के दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला एवं केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव समेत अन्य मंत्रियों से वाराणसी वाया आजमगढ़ गोरखपुर नवीन रेल मार्ग को अति शीघ्र बनाने के लिए लोकसभा में अपनी मांग उठाई। उन्होंने बताया कि आजमगढ़ जनपद उत्तर प्रदेश का बहुत पिछड़ा हुआ जनपद है। सीधी रेलवे लाइन ना होने की वजह से जनपद का विकास नहीं हो पा रहा है। इस मामले पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि सर्वे का काम पूरा हो चुका है। अब रेल पटरी बनाने हेतु जल्द ही कार्यवाही शुरू की जाएगी। इसके अतिरिक्त लालगंज सांसद ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को अपना मांग पत्र देकर तरवां से लालगंज के बीच में एक राष्ट्रीयकृत बैंक स्थापित करने की बात कही। इसी क्रम में उन्होंने लालगंज के लिए एक केंद्रीय विद्यालय की भी मांग उठाई। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के बच्चे दूसरे जनपद में पढ़ाई के लिए जाने को मजबूर हैं। इसी क्रम में उन्होंने केंद्रीय मंत्री एवं राज्य मंत्री ग्रामीण विकास मंत्रालय से मांग किया कि उनके संसदीय क्षेत्र लालगंज जनपद आजमगढ़ में प्रधानमंत्री आवास प्लस योजना अंतर्गत कुल 7 ग्राम पंचायत तथा 24 राजस्व ग्राम में कोई डाटा नहीं खुल रहा है। इसलिए आवास ग्राम पंचायत के पोर्टल पर प्रदर्शित नहीं हो रहा है। उपरोक्त पोर्टल न खुलने से ग्राम पंचायत के लाभार्थियों के आवास की संख्या शून्य है। जिसको जांच करके तुरंत डाटा को खुलवाया जाए।
सांसद लालगंज संगीता आजाद ने केंद्रीय रेल मंत्री समेत अन्य मंत्रियों से की मुलाकात
वाराणसी आजमगढ़ गोरखपुर रेल मार्ग बनाने व अन्य सुविधाओं की रखी मांग
अपने क्षेत्र में बैंक, केंद्रीय विद्यालय, आवास समेत अन्य मुद्दों को उठाया