बाग लखराव पुल से रंगदारी मांगने वाला 25 हजार रुपये का इनामिया हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

Blog
Spread the love

आजमगढ़ के शहर कोतवाली क्षेत्र के बाग लखराव पुल से रंगदारी मांगने वाला 25 हजार रुपये का इनामिया हिस्ट्रीशीटर शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि 11 सितंबर 2023 को वादी मुकदमा आलोक मिश्रा पुत्र दिनेश चन्द्र मिश्रा निवासी सरायमन्दराज शहर कोतवाली द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया था कि वादी को पीयुष उपाध्याय पुत्र जगदीश उपाध्याय व जगदीश उपाध्याय पुत्र जोधा उपाध्याय निवासी छोटी हरैया शहर कोतवाली ने जान से मारने की धमकी देते हुये रंगदारी मांगी। पुनः धमकी देते हुये 26 नवंबर 2023 तक 3 लाख रुपए रंगदारी नही देने पर जान से मारकर खत्म कर देने की धमकी दिये। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर धारा 386 ipc पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी। पूर्व में अभियुक्त जगदीश उपाध्याय को अवैध तमन्चा व 06 कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक शशिमौली पाण्डेय मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त पीयूष उपाध्याय उम्र 29 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर बाग लखराव पुल से गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से देशी कट्टा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर धारा 3 बटे 25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त का चालान न्यायालय किया गया।

1: रंगदारी मांगने वाला 25 हजार रुपये का इनामिया हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

2: शहर कोतवाली पुलिस ने बाग लखराव पुल से किया गिरफ्तार

3: गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *