
आजमगढ़। जिले के सिधारी थाना क्षेत्र के इटौरा स्थित डेंटल कालेज में बीडीएस के द्वितीय वर्ष के एक छात्र ने संदिग्ध परिस्थितियों में विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई और परिजन पुलिस को सूचित किए बिना शव का अंतिम संस्कार मार दिए।
मिली जानकारी के अनुसार जौनपुर के मड़ियाहूं निवासी छात्र मृत्युंजय डेंटल कालेज, में बीडीएस की पढ़ाई कर रहा था। वह चंडेश्वर में एक प्राइवेट हॉस्टल में दोस्तों के साथ रहता था। रविवार की भोर लगभग तीन बजे उसने संदिग्ध परिस्थितियों में सल्फास का सेवन किया और अपने दोस्तों को इसके बारे में जानकारी दी।
इसके बाद हॉस्टल में रहने वाले अन्य छात्रों ने उसे एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने उसकी स्थिति गंभीर होने के कारण उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। लेकिन बाद में दोस्तों ने उसे नरौली स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
छात्र के परिजन पुलिस को सूचना दिए बिना शव को जौनपुर ले गए और अंतिम संस्कार कर दिया। इसी कारण सिधारी थाने को इस मामले की जानकारी नहीं हो सकी। जब रविवार की देर रात मीडियाकर्मियों ने इस घटना के बारे में पूछताछ शुरू की, तब पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच शुरू की।
हॉस्टल में रहने वाले साथियों के अनुसार, छात्र पढ़ाई के साथ-साथ शेयर मार्केट का भी कार्य करता था। प्रारंभिक अनुमान है कि शेयर मार्केट में नुकसान होने के कारण उसने यह आत्मघाती कदम उठाया।
थानाध्यक्ष सिधारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि छात्र के जहर खाने की सूचना है। वह निजी हॉस्टल में रहता था। हॉस्टल संचालक को बुलाया गया है। परिजनों ने बिना सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
