लेखपाल संघ का अध्यक्ष रिश्वत लेते गिरफ्तार, रिपोर्ट लगाने के नाम पर ₹5000 की रिश्वत लेने का आरोप एंटी करप्शन टीम ने की गिरफ्तारी

Blog
Spread the love

आजमगढ़ : मेहनगर तहसील में कार्यरत लेखपाल संघ के अध्यक्ष अमर सिंह को एसडीएम आवास के पास से ₹5000 की रिश्वत लेते एंटी करप्शन की टीम ने गिरफ्तार किया है। अमर सिंह एसडीएम आवास के पीछे सरकारी भवन में रहते थे। मेहनगर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा उमरी गणेशपुर के रहने वाले जितेंद्र यादव ने लेखपाल से रिपोर्ट लगाने की मांगकी थी। इसके बाद लेखपाल ने पैसे की डिमांड की थी। इसके साथ ही आरोपी लेखपाल ने पैसा ना देने पर रिपोर्ट न लगाने की बात भी कही थी। पीड़ित किसान ने इस मामले की शिकायत जिले की एंटी करप्शन यूनिट से की थी। इसके बाद एंटी करप्शन यूनिट ने आरोपी लेखपाल को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार करने का प्लान बनाया। इस प्लान के तहत लेखपाल की गिरफ्तारी की गई। लेखपाल की गिरफ्तारी के मामले की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लेखपालों ने गंभीरपुर थाने के बाहर पहुंच कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। वही एंटी करप्शन टीम आरोपी लेखपाल से पूछताछ करने में जुटी हुई है।

किसान द्वारा पैसा देते ही हुई गिरफ्तारी
जैसे ही किसान जितेंद्र यादव ने लेखपाल को पहले से ही केमिकल लगे हुए नोट दिए मौके पर पहुंचे एंटी करप्शन की टीम ने लेखपाल को हिरासत में ले लिया। इसके साथ ही आरोपी लेखपाल को लेकर पुलिस थाने लेकर चली आई है। मामले की छानबीन की जा रही है। जिले में एंटी करप्शन द्वारा गिरफ्तारी का यह कोई पहला मामला नहीं है। इसके पूर्व भी बड़ी संख्या में राजस्व विभाग और शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *