
आजमगढ़। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर तहबरपुर थाना क्षेत्र में पशु तस्करी का मामला सामने आया है। पुलिस ने एक 14 टायरा ट्रक से 25 गौवंश बरामद किए, जिनमें 22 मृत और 3 जिंदा पाए गए। गौवंश को क्रूरता पूर्वक नायलॉन की रस्सियों से बांधकर ट्रक में लादा गया था, और संदेह है कि इन्हें बिहार में वध के लिए ले जाया जा रहा था। बुधवार की रात को टीकापुर तिराहे पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के किमी 228.5 पर एक ट्रक खड़ा है, जिसमें गौवंश लदे हैं और बदबू आ रही है। पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और ट्रक का निरीक्षण किया। ट्रक में 22 गौवंश मृत और 3 जिंदा पाए गए, जिन्हें क्रूरता से बांधा गया था। पशु चिकित्सक ने मौके पर पहुंचकर गौवंश की जांच की और पुष्टि की कि 22 गौवंश मृत हैं। मृत गौवंश को सेहदा अंडरपास के पास जेसीबी से गड्ढा खोदकर दफनाया गया। जिंदा गौवंश को नियमानुसार गौशाला में दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया, लेकिन चालक और अन्य संदिग्ध मौके से फरार हो गए। ट्रक में वैध कागजात भी नहीं मिले, जिसके कारण इसे मोटर वाहन अधिनियम की धारा 207 के तहत सीज किया गया।