अतरौलिया से आशीष कुमार निषाद। प्रदेश सरकार विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं के
समाधान के लिए तथा उनके बकाये बिलों के भुगतान और चोरी के मामलों को निस्तारित करने के लिये एकमुश्त समाधान योजना 08 नवम्बर से शुरू की है। 15 दिसम्बर तक इस योजना के दो चरण पूरे हो चुके हैं। अतरौलिया उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार राव ने बताया कि ओटीएस का तीसरा चरण 31 दिसम्बर तक चलेगा। अभी भी वक्त है, ऐसे उपभोक्ता जिनका बकाया है या विद्युत चोरी के प्रकरण है, वे जल्द से जल्द अपनी समस्या का समाधान करा ले, 31 दिसम्बर के पश्चात ओटीएस की अवधि नहीं बढ़ायी जायेगी। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके. शर्मा ने ओटीएस, आरडीएसएस व बिजनेस प्लान की समीक्षा करते हुए योजनाओं का फायदा अधिक से अधिक लोगों को देने के लिए निर्देश दिये है। 31 दिसम्बर, 2023 के बाद जिन उपभोक्ताओं का बकाया शेष रहेगा या विद्युत चोरी के मामले निस्तारित नहीं हो सकेंगे, ऐसे उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई भी की जायेगी। विद्युत संबंधित शिकायतों और ओटीएस सेवाओं का लाभ लेने के लिए रविवार को भी कैम्प पर कार्य किया जाएगा ,जिन उपभोक्ताओं को ओटीएस सुविधाओं का लाभ अभी तक नहीं प्राप्त हुआ है वह उपभोक्ता अपना 31 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन करवा कर सुविधा का लाभ ले सकते है।