बिजली विभाग एवं विजिलेंस की संयुक्त टीम ने मॉर्निंग रेड के तहत कई गांव में चलाएं चेकिंग अभियान उपभोक्ताओं में मचा हड़कंप

Blog
Spread the love

आजमगढ़ पटवध से बबलू राय: जनपद में बिजली विभाग ने बिलरियागंज टाउन, छिही, बिन्दवल, बरकोठा क्षेत्र में चलाया मॉर्निंग रेड अभियान, 13 लोगों पर की एफआईआर एवं बकाए पर काटे गए 62 कनेक्शन इस अभियान में अधिशाषी अभियन्ता देवेन्द्र कुमार अग्रवाल समेत एसडीओ तुषार श्रीवास्तव, जेई आशुतोष सिंह यादव, हेमन्त यादव, अरूण कुमार आनन्द एवं सतेन्द्र कुमार विजिलेंस टीम एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। इस अभियान के तहत करीब 3.5 लाख की बकाया वसूली की गई और 13.89 लाख बकाए पर करीब 60 घरों का विद्युत विच्छेदन किया गया और, 13 उपभोक्ता बिजली चोरी करते पकड़े गये।
बिजली विभाग के एक्सईएन देवेन्द्र कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में बिलरियागंज फीडर से कासिमगंज, उत्तरी, फिडर से बरकोठा, बिन्दवल समेत दर्जनों मुहल्लों में बुधवार को बिजली विभाग की टीमों ने सुबह 8 बजे से 2 बजे तक सघन चेकिंग अभियान चलाया जिससे उपभोक्ताओं में में हड़कंप मचा रहा। कुल 194 उपभोक्ताओं की बिजली चेकिंग में करीब 13 उपभोक्ता को बिजली की चोरी करते पकड़े गये जिनके ऊपर एफआईआर दर्ज कराया गया। इसके अतिरिक्त करीब 60 घरों का 13.89 लाख का बिजली बिल बकाया होने पर विद्युत विच्छेदन किया गया। चेकिंग के दौरान करीब ₹ 3.5 लाख के बकाये की भी वसूली की गयी।
बिजली विभाग के एक्सईएन देवेद्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि आज पूरे क्षेत्र के अन्तर्गत अधिकारियों, कर्मचारियों की टीमों को चेकिंग में लगाया गया था। चेकिंग में वह खुद भी शामिल रहे साथ में विजिलेंस की टीम भी मौजूद रही। आगे भी प्रतिदिन मॉर्निंग रेड एवं मेगा ड्राइव अभियान चलाकर बिजली चोरी एवं बकायेदारों पर शिकंजा कसा जाएगा। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील है कि विच्छेदन तिथि के अंदर अपना बकाया बिजली बिल जमा करवाए एवं बिजली चोरी न करे ।
उन्होंने यह भी बताया कि आगे भी अभियान लगातार चलता रहेगा एवं खंड में 1 सप्ताह में चयनित 1 फीडर पर चेकिंग पूर्ण कराकर बिजली चोरी एवं बकायेदारों पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने आगे बताया की 10 हजार रुपए से अधिक बकायेदारों के विद्युत विच्छेदन कर शिकंजा कसा जाएगा एवं बिजली चोरी कर रहे उपभोक्ताओं के कनेक्शन को काटकर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। इसके अतिरिक्त बड़े स्तर पर उपभोक्ताओं के बिल भी ठीक किए जा रहे है। मई के महीने में लगभग 2600 उपभोक्ताओं के बिल ठीक किए गए है। अगर कोई मीटर रीडर गलत बिल बनाता है तो उसके ऊपर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी उपभोक्ताओं को सही बिल एवं समय पर बिल देने हेतु दृढ़संकल्पित होकर प्रयास किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *