
आजमगढ़ शहर के बवाली मोड़ स्थित इस्कॉन प्रीचिंग सेंटर पर 15 जून रविवार को स्नान यात्रा का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम आजमगढ़ में पहली बार आयोजित हो रहा है। स्नान यात्रा में दिन में 3 बजे श्री जगन्नाथ जी का अभिषेक कीर्तन होगा। इसके उपरांत साढ़े पांच बजे तुलसी नरसिंह आरती का आयोजन किया जाएगा। पौने छः बजे कथा शुरू होगी। शाम सात बजे गौर आरती आयोजित होगी। साढ़े सात बजे महाप्रसाद का वितरण होगा। बता दें कि आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि पर 27 जून को श्री जगन्नाथ जी की यात्रा का आयोजन किया जाएगा। उससे पूर्व पहली बार आजमगढ़ में स्नान यात्रा और महाभिषेक का आयोजन हो रहा है। अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ की तरफ से पूरा आयोजन किया जा रहा है।